
रामपुर। रवि सैनी: यूपी के रामपुर मैं थाना गंज क्षेत्र के तहसील रोड पर बीती रात उस वक्त हंगामा हो गया जब दो राजस्व कर्मी कार में दो युवतियों के साथ मिले। राजस्व कर्मियों की कार की टक्कर एक वकील की कार के साथ हो गई थी। वकील ने जब उसका विरोध किया तो उन्होंने उनको राजस्व कर्मी होने की धौंस भी दिखाई। वकील ने मामले की सूचना गंज पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए।

तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों की कार में मिलीं युवतियों से पूछताछ की। अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिली है कि ये दोनों राजस्व कर्मी विभागीय काम कराने के लिए युवतियों को कार्यालय की अवधि के बाद बुलाते थे, लेकिन मौके पर कभी उनको पकड़ा नहीं जा सका था। लेकिन बीती रात वो युवतियों क्यों और कहां ले जा रहे थे, इस बात की जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि युवतियों का आरोप है कि उनको दोनों कर्मियों ने बहला-फुसलाकर बुलाया था, लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

वही पुलिस का कहना है कि अगर लड़कियों या उनके परिजनों की ओर से कोई तहरीर आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है। जिलाधिकारि आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया ऐसी सूचना मिली है यह गंभीर मामला है। इस मामले की जांच एसडीएम सदर और सीओ को सौंप दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।