मुझे तो मुख्यमंत्री के सामने झुकना ही पड़ेगा
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर भेंट करने के बाद गोंडा लौटे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अब बड़े कार्यक्रम में लग गए हैं। कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह अब अगले वर्ष एक जनवरी से नंदिनीनगर महाविद्यालय में कथा का आयोजन करा रहे है।

बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनवरी 2026 से प्रस्तावित वृहद कथा के आयोजन को लेकर गोंडा में तैयारी की एक बैठक भी की, जिसमें कथा में आमंत्रित लोगों की सूची पर भी चर्चा हुई। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक जनवरी से नंदिनीनगर महाविद्यालय में प्रस्तावित कथा में आमंत्रित किया है।
उन्होंने लोकसभा में नेता विरोधी दल को लेकर कहा कि वामपंथी और राहुल गांधी आएं, मेरा विश्वास है छह दिन में वे लोग यहां से सनातनी होकर जाएंगे। मैं तो राहुल गांधी से कहता हूं कि सनातन से इतनी नफरत क्यों है, मनुस्मृति से नफरत क्यों है। हमारे नंदिनी नगर-अयोध्या में आइए, एक हफ्ते रहिए। मेरा दावा है कि यहां से उनको हम सनातनी बनाकर ही भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कथा का नाम छात्रोदय ही राष्ट्रोदय रखा गया है। कथा में रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को आमंत्रित करता हूं। उनको सुरक्षा व्यवस्था और मंच पर बोलने का मौका मिलेगा। वामपंथियों को भी इस कथा में आमंत्रित किया जा रहा है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी। छह दिवसीय इस कथा में मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, चित्रकूट, अयोध्या व देश के संत होंगे। इनको सुनने के बाद राहुल गांधी और अन्य लोग मनु और सनातन को गाली देना बंद कर देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं और मैं खाली मंत्री। वह बड़े पद पर हैं तो मुझे झुकना पड़ेगा ही। योगी से 31 माह बाद सोमवार को हुई मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर 2022 को मैं मुख्यमंत्री से मिला था।
नंदिनीनगर में उनका कार्यक्रम मांगा था। छह जनवरी को एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी नहीं आ पाएंगे। यह सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा। तैयारी के बाद कार्यक्रम निरस्त होने पर राजनीति में अच्छा संदेश नहीं जाता है। उनका संदेश मिला था तो मैं मिलने गया, इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।