समस्तीपुर| प्रियांशु कुमार| समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मोरवा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहमत हुसैन ने चुनावी घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिजली, पानी, गैस, फ्री।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में प्रत्येक पंचायत में कृषि आधारित औद्योगिक केंद्र बननी चाहिए।
राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल को सरकारी कर दिया जायेगा, नये प्राइवेट स्कूल खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, टेक्स स्लैव एक होना चाहिए (5% या 3%) अन्य कोई टैक्स नहीं, जनलोकपाल कानून लागू करना, बिहार प्रदेश से पृथक मिथिलाअंचल राज्य का निर्माण, मैथिली लिपि की पहली कक्षा से पढ़ाई, आर्थिक आधार पर आरक्षण न की जाति आधार पर, sc, st, Act में संशोधन कर जांच के बाद गिरफ्दारी,
बिहार में शराब कोटा आधार कार्ड आधारित प्रणाली से लागू करना,
प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र, बिजली, पानी, गैस फ्री गरीबी रेखा से नीचे वालों को, गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवार को ₹3 प्रति यूनिट बिजली बिल।