
रायबरेली। अमर प्रताप सिंह: प्रदेश में इस समय अपराधों की बाढ़ आ गई है रोज ही कही बलात्कार तो कही हत्या व लूट के मामले सामने आने से विपक्षी दल योगी सरकार को प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर घेर रही है। ताजा मामला रायबरेली के नसीराबाद में आज उस समय देखने को मिला जब घर मे सो रही मां बेटी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वही सूचना पर आलाधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुचे और मां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही बच्ची को गंभीर हालत में ईलाज़ के लिए भेजा जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी जमील अपनी पत्नी सफीकुन निशा व बेटी तमन्ना के साथ गांव में बने अपने मकान में रहते थे। जमील किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गए थे और घर पर उनकी पत्नी व बेटी थे। गुरुवार सुबह जब घर का दरवाजा नही खुला तो आसपास के पड़ोसियों ने आवाज लगाई।

कोई भी उत्तर न मिलने पर घर मे गए तो वंहा मां बेटी बेसुध पड़ी थी उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उन्हें मरा समझकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक फोरेंसिक टीम व अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुचे। मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो बेटी में हरकत देख उसे तत्काल ईलाज़ के लिए भेजा गया अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मां और बेटी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि परिजनों से ने कुछ लोगो पर शक जताया है साथ ही मामला लूट पाट का भी लग रहा है। टीम गठित कर दी गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची और वहाँ मौजूद लोगो और अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।