पटना । विजय कुमार शर्मा। बगहा अनुमण्डल क्षेत्र के थरुहत की राजधानी कहे जाने वाले हरनाटांड़ में गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी जनसभा हरनाटांड़ हाई स्कूल के बगल के मैदान में आयोजित हुआ। सभा की अध्यक्षता पूर्व सांसद व जदयू के वरिष्ठ नेता कैलास बैठा ने किया, वही संचालन भाजपा नेता राकेश सिंह ने किया।
लगभग हजारों की संख्या में आए ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ अपने मुख्यमंत्री को सुना। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया व साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया।
बगहा जिला के मांग पर नहीं मिला संतोषजनक जवाब
वाल्मीकि नगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने सभा के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री से बगहा जिला सेमरा ब्लॉक व धनहा अनुमंडल बनाने की आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
वाल्मीकि नगर लोकसभा से जदयू प्रत्याशी श्री सुनील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद बैजनाथ कुशवाहा जी का पुत्र होने के नाते मेरा यह फर्ज है कि उन्हीं की भांति आजीवन मैं आप सब की सेवा करूं कथा उनके अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करु जिसके लिए आप सबकी आशीर्वाद की जरूरत है।
सीएम की स्थिति थोड़ी असहज हो गई जब हाथों में तख्ती लिए खड़े हुए किसान
सुबे के मुख्यमंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उनके संबोधन के बीच में 5-6 के संख्या में हाथों में तख्ती लिए कुछ किसान खड़े हो गये। उनके तख्तीयों पर लिखा था कि पिछले चार सालों से गन्ने का मूल्य ₹1 भी नहीं बढ़ा। इन तख्तियों को देखकर मुख्यमंत्री थोड़ी देर असहज रहे।
हालांकि उनका संबोधन चलता रहा। मगर प्रशासन और कार्यकर्ताओं में थोड़ी बेचैनी देखी गई। काफी समझाने बुझाने के बाद भी वो किसान नहीं बैठे। अंततः मुख्यमंत्री श्री कुमार ने उन किसानों को संबोधित किया और कहा कि इस विषय में अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। चुनाव बाद हम इस पर कदम उठाएंगे।