कैमूर: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के द्वारा शराब को लेकर यूपी सहित अन्य राज्यों से वैसे शराब की गाड़ियां जिन्हें झारखंड बंगाल सहित अन्य राज्यों में जाना होता है। उन गाड़ियों में यूपी बिहार की सीमा पर उत्पाद विभाग के द्वारा डिजिटल लॉक लगाया जाता है। जो शराब की गाड़ी गंतव्य स्थान पर जाने के बाद ही लॉक खुलता है।
इसी दौरान मुकेश कुमार अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी परिवहन विभाग के द्वारा एक बस के कागजात में कुछ कमी होने पर बस को जप्त कर यार्ड में खड़ी करने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी भागने के चक्कर में बस ने मुकेश को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उत्पाद के कर्मी की मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
वही मौके पर पहुंचे उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने मृतक मुकेश कुमार के शव को अनुमंडल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट: अजीत कुमार गुप्ता