ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा और अखिलेश यादव के मीडिया सेल में चल रही एक्स वार से ‘शर्मशार’ हुयी ‘राजनीति’


संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो बड़े चेहरों की टीम के बीच एक्स वार चल रहा है। एक ओर योगी सरकार के मंत्री ए.के. शर्मा की टीम और दूसरी ओर मुख्य विपक्षी अखिलेश यादव की पार्टी सपा की टीम के बीच शब्दों की मर्यादा को तार तार किया जा रहा है। दोनों के बीच चल रहे संवाद में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें इस खबर में नहीं लिखा जा सकता है। वहीं इस मामले में मंत्री ए. के. शर्मा के भाई की ओर से सपा नेताओं और सपा मीडिया सेल के खिलाफ मऊ में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। अब इस पूरे मामले में ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ऑफि स ने सोमवार को एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे दिया है। मंत्री ए.के. शर्मा ऑफिस ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झूठ और असभ्य बोलना, डर और भय दिखाना सपाइयों की पुरानी आदत और रणनीति है। सपा के नेता और उनकी मीडिया सेल एसपी ने पिछले दिनों क्या-क्या लिखा है। यूपी और देश की जनता को जानना चाहिए।

शर्मा ने बताया कि वाराणसी में जो सफाई का काम तीन दिन पहले हो चुका था वैसी एक असामयिक प्रेस कटिंग लगाकर पीएम मोदी पर कटाक्ष करना और सफाई कार्य में लगे हुए कर्मियों को अपमानित करने से सपा ने शुरुआत किया। हमने बताया कि कैसे वाराणसी में वर्तमान में विकास हुआ है और क्यों उन्हें सिर्फ़ गंदगी दिखाई दे रही है। सीएम योगी के मंत्री के ऑफिस ने बताया कि 30 सितंबर से लगातार हर छोटी-बड़ी विभागीय कमी को हमसे सीधा जोड़कर एक्स की दर्जनों पोस्ट में हमें चुनिंदा अपशब्द बोले गए हैं। हमारे लिए कूड़ा खाने, कूड़ा में लोटने, भ्रष्टाचार में लिप्त, भ्रष्टाचार के बोस्टर पर लेटने जैसी भाषा के साथ नकारा, निकम्मा, निर्लज्ज, बेशर्म एवं गोबर युक्त बैल, बुद्धिश्, शूवर, दलाल, खच्चर मंत्री, निकृष्ट, भ्रष्ट ,कचरा मंत्री, कमीशन खोर, गधा, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। हमारी छवि बिगाडऩे की कोई सीमा नहीं छोड़ी। और ऐसा एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार किया गया है।

इसके साथ ही मंत्री ने सभी से सपा की मीडिया सेल के 30 सितंबर के बाद से सारे पोस्ट देखने का निवेदन किया है। वहीं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था से थक गए तो बिजली पर आ गए, उससे भी थके तो परिवार पर आक्षेप शुरू किया। हर जगह से थक गए तो गृह जनपद मऊ का कोना-कोना खोज कर स्वार्थी लोगों से वीडियो बनवाकर चला रहे हैं। इन सबसे निपट लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वो ये मानते हैं कि उनको खऱाब भाषा बोलने का लाइसेंस मिला है। ऐसा भी लगता है कि उनके समय के कुशासन को कोई नहीं कह सकता है। दूसरा कोई उनको जवाब नहीं दे सकता है। यही भय दिखा करके वो आम नागरिक व भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को भी डराते रहते हैं। वहीं मंत्री एके शर्मा ने कुछ अपने पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी तरफ़ से संयम रखते हुए उन्हें भी संयम रखने की बार बार सलाह दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *