बिहार| शिवम सिंह राणा | गोपालगंज के कई इलाकों में करीब ढाई महीने से बाढ़ का कहर जारी है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बाढ़ के पानी में कई विषैले सांप भी बहकर यहां आ गये हैं तथा कई लोगों को डंस लिया है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 6 दिनों में करीब 36 लोगों को डसने की घटनाए सामने आयी है। जिसमे अब तक दो मासूम बच्चों को मिलाकर चार लोगों की मौत हो चुकी है। ये सरकारी आंकड़े सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मिले हैं। वहीं अगर गैरसरकारी आंकड़ों की बात करें तो जिले में एक हफ्ते में करीब 60 मामले सामने आए हैं।
सांपों की वजह से जिले में घटनाएं भी लगातार बढ़ी हैं। यहां सर्पदंश की दवा एंटीवेनम इंजेक्शन का अभाव है। पीएचसी ही नहीं सदर अस्पताल में भी सर्पदंश के इंजेक्शन का अभाव है।
अस्पताल में एंटीवेनम इंजेक्शन की कमी को लेकर सीएस डॉ. टीएन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।