नासरीगंज(रोहतास)| काराकाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखण्ड के धनगाई गाँव मे धनगाई टोला के युवाओं के द्वारा दो टीमो के बीच बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच संझौली बनाम धनगाई के बीच खेला गया। जिसमे संझौली की टीम ने
2-0 से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच में कमेंट्री का कार्यभार एंकर आकाश बाबा ने निभाया। इस मैच का उद्घाटन राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (राजपा) के काराकाट क्षेत्र से उम्मीदवार सह शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं,खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में किसी तरह का द्वेष नही रहना चाहिए। खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेल में राजनीति नही होनी चाहिए,खेल में राजनीति होने से खिलाड़ियों का हौसला गिर जाता है। खिलाड़ियों का जीतना मनोबल बढाइयेगा खिलाड़ी उतने ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आजकल खेल में भी बहुत राजनीति शुरू हो गयी है। जिसके कारण अच्छे अच्छे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को नही निखार पा रहे हैं। इसलिए खेल में राजनीति नही होना चाहिए। खेल में राजनीति होने से खिलाड़ियों का हौसला पस्त होता है। मौके पर कृष्णा मोहन सिंह, संदीप सम्राट, विकाश विद्यार्थी, नेहाल कुरैशी, कुंदन, विनय एवं अमित सिंह यूथ ब्रिगेड टीम के सदस्य उपस्थित थे।