पीलीभीत। धर्मेंद्र सिंह चौहान: यूपी के पीलीभीत में रात्रि गश्त पर जा रहे दो सिपाहियों काे रास्ते में झगड़ाकर रहे लाेगाें काे समझाना भारी पड़ गया। आरोपितों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हे बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया है। यहि नही बचाव करने पहुंचा एक सिपाही पर भी उन्हाेने हमला कर दिया, आराेपिताें द्वारा तीन पुलिसकर्मियों को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया है। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। लेकिन आरोपी पुलिसकर्मियों को अधमरा कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने 5 नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियो को तलाश रही है। यह वारदात गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे की है।
बताया जा रहा है काेतवाली पूरनपुर क्षेत्र के बिग बाजार के पास क्षेत्र के रहने वाले आकाश, विकास, व प्रवीण झगड़ा कर रहे थे। तभी उधर से बाइक से गुजर रहे कोतवाली के सिपाही राजन व अक्षय उन्हें समझाने लगे। झगड़ा कर रहे लोग पुलिस से ही भीड़ गए मौके पर मौजूद सिपाही राजन ने थाने से धीरज नाम के सिपाही को बुला लिया ,आरोपियो ने भी फोन करके कुछ लोग बुला लिए।
जिसके बाद आरोपियो ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा और अधमरा कर उन्हे जान से मारने की धमकी देने लगे। सूचना मिलते ही सीओ सहित भारी पुलिस फाेर्स माैके पर पहुंच गई लेकिन आराेपी माैका पाकर वहा से फरार हाे गए। घायल पुलिसकर्मियों ने अपना इलाज कराया और कल देर रात 5 नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। वही पुलिस का कहना है कि जल्द आराेपियाें काे गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेजा जाएगा।