पीलीभीत: मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने डीएम पुलकित खरे के साथ किया मंडी का औचक निरीक्षण


पीलीभीत। धर्मेन्द्र सिंह चौहान: पीलीभीत के बीसलपुर मण्डी में अचानक बरेली मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने डीएम पुलकित खरे के साथ पहुंचकर धान क्रय केंद्राे का निरिक्षण किया है। निरिक्षण के दाैरान उन्हाेने मार्केटिंग, मंडी समिति व पीसीयू के क्रय केंद्राें पर दैनिक खरीद की समीक्षा की,इस दौरान मण्डलायुक्त ने समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दैनिक लक्ष्य को प्रतिदिन पूर्ण किया जाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप धान क्रय में तेजी लाई जाए।

उन्होंने मंडी में आने वाले कृषकों की संख्या की अधिकता को देखते हुये सभी केन्द्र प्रभारियों को अपने केन्द्रों पर लेबर की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये है, मण्डलायुक्त ने केन्द्र प्रभारियाें काे निर्देशित करते हुए कहा, किसी भी दशा में किसान का धान क्रय केन्द्र से वापस न जाये इसके साथ ही किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुये किसानों से अनुरोध किया जाये कि धान को केन्द्र पर लाने से पूर्व अच्छी से सूखा कर सफाई करने के उपरान्त ही लाये जिससे केन्द्र पर तत्काल तौल की जा सके।

मण्डलायुक्त ने मंडी में आवको की संख्या अधिक होने के कारण मंडी सचिव व जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ऐसे क्रय केंद्रों को जहां पर दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष न्यूनतम खरीद की जा रही है, उन केंद्रों को मंडी में खाली सेडो में तत्काल स्थापित किया जाए। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने बिलसण्डा के कृषकों की समस्या का संज्ञान लेते हुये बिलसण्डा में 05 क्रय केन्द्रों को कल तक प्रारम्भ करने काे जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है।

निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्रों पर खरीद गये धान के स्टाक को सम्बन्धित मिलों तक तत्काल उठान कर पहुंचाने के निर्देश भी दिये है।निरिक्षण के दौरान डीएम पुलकित खरे ने मण्डी मे माैजूद किसानाें से केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या आने पर कन्ट्रोल रूम नं0 आैर व्हाटसेएप नम्बर भी जारी किया है जिससे समस्या का तत्काल निस्तारण किया जा सकें। इस दाैरान डीएम ने किसानों से खेतों में पराली ना जलाने की भी अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *