सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में जुटी सीबीआई की टीम लगातार एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुशांत अपनी बहन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन श्वेता के साथ ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त पर डांस कर रहे हैं. श्वेता ने इन पुरानी यादगार तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं और भाई 2014 में. रानी दी और जीजू की शादी की 20वीं सालगिरह के मौके पर हम ‘चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ की धुन पर डांस कर रहे थे.” श्वेता सिंह कीर्ति ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “मिस यू भाई.” श्वेता के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल किस देश में है मेरा दिल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह जीटीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता में भी दिखाई दिए थे. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘काय पो चे’ से बॉलीवुड में एंट्री की और इसके बाद वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एमएस धोनी’, ‘छिछोरे’ और कई जबरदस्त फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई दिए.