पटना। अजीत कुमार गुप्ता। कैमूर जिला के मोहनिया पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ में ना तो किसी के चेहरे पर मास्क दिखा ना ही सोशल डिस्टेंसिंग थी। ऐसे में जहां सरकार ने COVID-19 को देखते हुए दुर्गा पूजा में पूजा पर भी पाबंदी लगाई है। ऐसे में कोरोना को भूलकर इस तरह की लापरवाही एक भयावह स्थिति पैदा कर सकती है। इस दौरान उन्होंने मोहनिया से रालोसपा की प्रत्याशी सुमन देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अच्छी शिक्षा मिले, गरीब लोगों का बेहतर इलाज हो, बेरोजगारों को रोजगार मिले यही हमारा मुद्दा है। इन्हीं मुद्दों पर अब तक लोगों का ध्यान नहीं गया है। मुद्दों को सामने लाकर जनता का वोट हासिल करते रहे हैं इसलिए हमारी अपील है कि पढ़ाई, दवाई और कमाई के मुद्दे पर जनता वोट करें।
दोनों सरकारों ने 15/15 साल निराश किया इसलिए हम इन सब मुद्दों पर विकास करने के लिए जनता से 5 साल मांग रहे हैं। 15 साल बनाम 15 साल की सरकार को देखकर जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। लोगों को लग रहा था कि अब क्या करें और कोई भी तीसरा विकल्प नहीं था ऐसे में हमने जनता को तीसरा विकल्प दिया है। नया बिहार बनाने का विकल्प। इसलिए हमारी लड़ाई किसी से नहीं है हमारा आग्रह जनता से है कि आप हमारा साथ दीजिए।