पटना(मोतिहारी)। रविशंकर मिश्रा। सुगौली प्रखंड के बरवा गांव के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया है और बैनर गांव के मुख्य पथ पर लोगों ने सड़क को लेकर लगाया है। यह ऐसा गांव है जहां 1984 में गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर ईंट सोलिंग की गई। जिसके बाद इस सड़क की कोई सुधि तक नहीं ली। जर्जर हो चुकी सड़क व पुल पर चलने को लोग विवश रहते है। लेकिन गांव में एक अदद सड़क नहीं है और न कोई बुनियादी सुविधाएं है। यह बाढ़ प्रभावित इलाका है। यह गांव है प्रखंड के पँजिआरवा पंचायत के वार्ड नं0 13 बरवा, जहां करीब 1500 परिवार रहता है। लेकिन सड़क के अभाव में पगडंडी होकर चलना पड़ता है। जिसको लेकर रूपनारायण कुँअर, मुकेश सिंह, श्री कुँवर, रंजीत पांडेय, दीपक पांडेय, गगनदेव कुमार, सुरेश कुमार, विक्रमा यादव, मुनेश साह सहित ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर बैनर लगाकर प्रदर्शन किया।
जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्भाग्य है कि पिछले 36 साल से यहां पर सड़क का निर्माण नहीं किया गया। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी के वक्त भी काफी समस्या होती है। जहां पैदल जाने में भी समस्या है। चुनाव के समय नेता लोग आकर बड़े बड़े वादे करके चले जाते है, परन्तु चुनाव बीतते ही सारे वादे भूल जाते है। इस बार हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। गांव में किसी भी नेता को आने नहीं देंगे।