पंजवारा। विकास कुमार: जहाँ एक ओर छठ पूजा को लेकर बिहार सरकार की ओर से विभिन्न गाइडलाइन्स निर्गत की गई थी ।और छठव्रतियों को आस्था के साथ इन नियमों का पालन करते हुए कोरोना काल मे व्रत मनाते देखा गया। वहीं दूसरी ओर उसी छठ की रात विचलित करने वाली तस्वीरें भी सामने आती रही, जिसमें जमकर अश्लील और फूहड़ गानों पर बार बालाओं संग लोगों को ठुमके लगाते हुए देखा गया। मामला पंजवारा पंचायत के थाना अंतर्गत माराटिकर गांव का है, जहाँ छठ पूजा के अवसर पर प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करते हुए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन चीर नदी के किनारे किया गया।
जिसमें युवतियों को बंगाल से आयोजकों द्वारा लाया गया था।आयोजकों में प्रमुख रूप से गांव के ही विकास कापरी, हसमुल अंसारी, दीपक मंडल सहित अन्य युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया भोला पासवान द्वारा फीता काट कर किया गया था। इस दौरान समाज के कई युवाओं सहित त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
विश्वस्त सूत्रों से पता चलता है कि उसी रात उसी जगह से एक बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसे चंद घण्टों में मोटी रकम वसूल कर छोड़ दिया गया ।हालांकि इस शराबबंदी के मौखोल उड़ाने वाले खबर की हम पुष्टि नही करते हैं। पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर कोरोना काल मे हो रहे इस फूहड़ता पर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और मूकदर्शक बने रहना विचारणीय है ??