चित्रकूट। संजय साहू: जनपद चित्रकूट में इन दिनों मुख्यालय से लेकर गांव और राष्ट्रीय राजमार्ग में पूरे रात और दिन आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जबकि गोवंश को गौशाला में रखने के लिए आदेश भी शासन द्वारा दिए गए हैं, और बजट भी दीया गया है।
लेकिन यह आदेश हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं। आप इन दृश्यों में देख सकते हैं चित्रकूट के मुख्यालय, सोनपुर रोड, बस स्टैंड, और रैपुरा सहित तमाम जगह आवारा गौवंश वाहन चालकों के लिए जान का खतरा साबित हो रहे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर आए दिन आवारा गोवंश के चलते बड़े हादसे घटित होते हैं। लेकिन शासन ने अब तक अन्ना गोवंश को लेकर सुध तक नही ली है।