संतरों के हैं अनेक फायदे! आज ही शुरू करें इसका सेवन


लखनऊ: एक तरफ जहां कोरोना ने अपना कहर बरसाया है वहीं दूसरी तरफ कपकपाती और हड्डी गला देने वाली सर्दियां भी शुरू हो चुकी हैं। सेहत के साथ खिलवाड़ किसी को पसंद नहीं है और इसी लिए हर व्यक्ति कोई ना कोई नेचुरल चीज़े खोजता है जिससे वो अपनी सेहत का ध्यान रख सके। ठंड में बीमारियों से बचने के लिए मौसमी फलों में से संतरा सबसे बेहतर उपाय है।

संतरे में विटामिन सी तो होता ही है साथ ही इसमें विटामिन ए और बी, कैल्शियम जैसे तमाम पौषिक तत्व पाए जाते हैं। संतरों को खाने से ना सिर्फ़ इम्युनिटी पावर मजबूत होती है लेकिन इसके अनगिनत फायदे हैं।

संतरे में काफी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा संतरे में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने में सक्षम है। अगर आप सर्दी के मौसम में इसका सेवन करते है, तो आपकी इम्युनिटी पावर स्ट्रॉन्ग होगी।

बीपी रहेगा कंट्रोल में!

संतरे में एंटीऑक्सीडेंटस होने के कारण यह हमारे शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है। अगर आप बीपी के मरीज़ हैं आप प्रतिदिन एक संतरे का सेवन जरूर करें।

सर्दियों में बचाएगा ज़ुखाम और खांसी से!

सर्दियों की शुरूआती दौर में अधिकतर लोगों को सर्दी, जुकाम और खांसी की शिकायत होती है। ऐसे में आपके लिए संतरे का सेवन रामबाण इलाज का काम करेगा।

गायब हो जाएंगी पेट की बीमारियां!

अगर आपको अल्सर की शिकायत है, तो आप हर रोज़ एक संतरा खाएं। संतरे में प्रस्तुत फाइबर होने के कारण यह पेट की समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। इसके सेवन से आपकी पेट की सभी परेशानिया छूमंतर हो जाएंगी।

वेट लॉस में हेल्प करेगा संतरा!

मोटापा शायद ही किसी को पसंद होगा। हर इंसान खूबसूरत और वेल मेंटेनेंस फिगर चाहता है। वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में संतरे को जरूर शामिल करें। संतरे में फाइबर होने के कारण यह आपकी भूख को कंट्रोल करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *