ओपी राजभर के बोल: दलितों के हितैैषी हैं योगी सरकार
वंचित समाज को है कांग्रेस और सपा से सबसे ज्यादा खतरा
ब्यूरो, लखनऊ। गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर भाजपा को घेर रही कंाग्रेस व सपा पर एनडीए के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जमकर हमला बोला। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वर्ष 2012 के विधान सभा चुनाव से पहले उन्होंने बयान दिया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो डॅा. भीमराव आंबेडकर पार्क को तोड़कर वहां पर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा…क्यों ? शायद वे अपने बयानों को भूल गये होंगे, क्या मान लें कि ये बयान दर्शाता है कि वे आंबेडकर जी के बड़े हितैषी थें ? उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग व वंचित समाज का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने किया है।
श्री राजभर लखनऊ के गौतम पल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस डॉ. आंबेडकर की सबसे बड़ी विरोधी है। कहा किकांग्रेस ने ही उन्हें चुनाव हराने में प्रमुख भूमिका निभायी थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाये संविधान की धज्जियां उड़ाकर कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगायी थी। केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर मायावती के बयान पर राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। डॅा. आंबेडकर के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूरा कर रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछड़ों व वंचित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी डॅा. आंबेडकर की विरोधी है।