मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर गए। गोंडा जिला अस्पताल में 300 बेड के कोविड-19 हास्पिटल का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने गुरुवार को किया।
मुख्यमंत्री अपराह्न् 2:45 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद सीएम तीन बजे जिला अस्पताल में कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपराह्न् 3.15 बजे से 4.15 बजे तक मंडल के आयुक्त, डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र, मंडल के जनपदों के सभी जिलाधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य और सीएमओ के साथ कोविड-19 व बाढ़ के संबंध में बैठक किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से सांय 4.25 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचकर 4.30 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ प्रस्थान किया।
सीएम ने कहा कि गोंडा कोविड हास्पिटल में 17 वेंटीलेटर बेड हैं इनका जल्द ही विस्तार करेंगे और देवीपाटन मंडल में तीन मेडिकल कॉलेज होंगे। बहराइच में संचालित किए गए मेडिकल कॉलेज का हवाला देते हुए कहा कि बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को भी मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलेगा। इसके अलावा जल्द ही गोंडा के मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने की मुहिम में देवीपाटन मंडल के तीन जनपद शामिल हैं। इसमें बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 200 टेस्टिंग लैब संचालित हैं जिसमें 36 आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब है। हर जिले अस्पताल में ट्रूनेट मशीन और एंटीजेन किट से जांच की सुविधा मुहैया कराकर प्रतिदिन एक 1.40 लाख जांच का रिकॉर्ड बनाया है।