रोहतास: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने रोहतास जिले के सोन नद में गंगा-स्नान कर पूजा-अर्चना की।
साथ ही पुरोहित को यथासंभव अन्न, धन एवं वस्त्र भी दान किया। आज सुबह से ही सासाराम, डेहरी, बिक्रमगंज समेत कई जगहों पर सोन नदी व नहरों के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
वहीं नासरीगंज प्रखण्ड के थानामोड घाट, मानिकचंद घाट व पयहारी जी सोन नदी घाटों पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। जहां मेले में जलेबी, चाट-छोले से लेकर श्रृंगार आदि बिक रहे थे और महिलाएं खरीदारी कर रही थीं। सोन नदी में गंगा स्नान के लिए कई गाँवो से विभिन्न वाहनों द्वारा महिलाओ, पुरुषों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी सोन नदी में स्नान किया।
रिपोर्ट: आशुतोष कुमार