लखनऊ । श्रमिक दिवस पर ‘एक पहल मददगार फाउंडेशन’ ने श्रमिकों को नि:शुल्क टी- शर्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रत्यूष यादव ने बताया कि कोरोना काल में गरीबों के घरों पर एक माह का नि:शुल्क राशन पहुंचाने का संकल्प लेकर हमलोग जिस मिशन की शुरुआत की थी, अब वो विस्तार रुप ले रहा है।

उन्होंने बताया कि आज गरीबों को नि:शुल्क टी-शर्ट बांटा गया तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान बिखरी,उसी में असीम शांति है। एक पहल मददगार फाउंडेशन की टीम के साथ तमाम सहयोगी जन इस अवसर पर मौजूद थे।

मददकर्ता संस्था सदस्य- सत्यम केजरीवाल, मल्लिका सेठी, स्मर वर्मा, गोपेश द्विवेदी, उत्कर्ष तिवारी, ऋतिक राज यादव, सामर्थ वैष, शैफाली मौर्य, प्रगति अवस्थी, नवोदय सिंह, राजू यादव, राम सिंह यादव, सर्वेश यादव, विनोद यादव, एडवोकेट दीपक यादव, प्रेम यादव,

एडवोकेट राजेश गिरी, इंजीनियर प्रवीण यादव, विजय यादव एवं प्रधानाचार्या विश्वनाथ अकैडमी, धावापुर लखनऊ शाखा छाया जोशी मौजूद थी।