स्वतंत्रता दिवस पर ‘एक पहल मददगार फाउंडेशन’ ने 100 स्कूली बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण सामग्री बांटा


राम चंद्र सिंह प्रधान ने कहा- ‘बच्चे ही देश के भविष्य है फाउंडेशन इसी तरह इनकी मदद करती रहे’

स्कूली बैग,कॉपी-किताब पाकर खुशी से बच्चे बोले ‘भारत माता की जय’…

लखनऊ। 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम समदा, सरोजिनी नगर लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं को एक पहल मददगार फाउंडेशन  द्वारा नि:शुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राम चंद्र सिंह प्रधान-सदस्य विधान परिषद ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है इसलिये शिक्षकों को इन पर खास ध्यान देने की जरूरत है। स्कूली शिक्षा ही तय करता है कि ये बच्चे किस दिशा में जायेंगे और जिस तरह से एक मददगार फाउंडेशन ने 100 बच्चों को स्कूल बैग सहित कॉपी-किताब देकर ‘मदद’ कर रहा है,वो सराहनीय है। स्कूली बच्चों को जब स्कूल के बैग,कॉपी-किताबें दी गयी तो उनके चेहरे खिल उठे। बच्चों ने ‘भारत माता की ज’ का नारा लगाया।

वहां मौजूद एक मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रत्यूष यादव ने बच्चों से संकल्प लिया कि सभी बच्चे हर दिन स्कूल आयेंगे और पढ़-लिखकर एक अच्छा इंसान बनेंगे। इस कार्यक्रम को अध्यक्ष प्रत्युष यादव, उपाध्यक्ष अब्दुल वक़ास, कोषाध्यक्ष टी. शिवम् एवं सत्यम केजरीवाल, सचिव स्मर वर्मा, मीडिया प्रभारी अक्षत श्रीवास्तव एवं सदस्य सौरभ यादव, मयंक राज, वाचस्पति, पियूष कुमार, मल्लिका सेठी ने मिलकर सम्पन्न कराया।

कार्यक्रम में अतिथि में ग्राम प्रधान समदा, शिव शंकर यादव, ग्राम प्रधान मगरायर, अखिलेन्द्र सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान अनौरा., राम नरेश यादव , पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्रावल, राजेंद्र यादव , राजू यादव ,राम सिंह यादव, प्रेम कुमार यादव ,विनोद कुमार यादव, एडवोकेट दीपक यादव, पीयूष यादव ,ज्ञानेन्द्र यादव , देशराज सेनी , राकेश वर्मा ,संजय वर्मा ,शिव कुमार यादव , अचल, सिद्धार्थ, राजेश रावत ,अजीत यादव ,मुकेश यादव, निलेश, ज्वाला मंच संचालक,समस्त शिक्षक, अभिभावक एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *