बगहा: प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के द्वारा प्रखंड एक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत के आलोक में बैठक की गई।
जिसमें प्रखंड प्रमुख उप प्रमुख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, बीईओ अतिरिक्त धीरेंद्र कुमार शर्मा उपस्थिति में कक्षा 6 से 8 के लिए दावा आपत्ति का निराकरण किया गया।
बीडीओ एक ने बताया कि समिति की बैठक में 50 दावा आपत्ति का निराकरण किया गया। वही प्रखंड बगहा दो में भी दवा पति का निराकरण किया गया। बीडीओ प्रणव गिरी, बीइओ फिनिश चंद पाठक, प्रमुक बीईओ अतिरिक्त आदि की मौजूदगी में किया गया।
बगहा प्रखंड एक और दो में कक्षा एक से पांच के लिए 5 दिसंबर तक आपत्ती आवेदन जमा किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने दवा पति आवेदन नहीं किया है वे आवेदन कर सकेंगे। नियोजन कार्य में लगे शिक्षकों को लगाया गया है।
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड एक में गणित और विज्ञान विषय के लिए 914 आवेदन जमा हुआ। 19 पद के लिए, हिन्दी में 503 आवेदन 14 पद लिए, अंग्रजी में 409 आवेदन 10 पद के लिए, संस्कृत में 133 आवेदन 8 पदों पर उर्दू में 165 आवेेेदन 8 पदों के लिए जमा हुए हैं। जिसमें 5 दिसंबर तक आपत्ती आवेदन कक्षा एक से पांच के लिए जमा किए जाएंगे।
शिक्षक नियोजन के कार्य के लिए प्रखंड एक में कामेश्वर प्रसाद यादव, सुभाष प्रसाद, सुधीर कुमार सहनी व प्रखंड दो में अमित कुमार, पिंटू कुमार आदि शिक्षक कर्मियों के द्वारा नियोजन का कार्य किया जा रहा है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा