25 अक्टूबर से अपलोड होगी सूची
ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए तेजी से कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। अभियान के तहत निर्धनतम परिवारों के चयन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दाे अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश को एक वर्ष में गरीबी मुक्त करने की घोषणा की थी।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में खंड विकास अधिकारियों ने 57 हजार ग्राम पंचायतों से लगभग 1.81 लाख गणनाकार (एन्यूमैरेटर) का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। सत्यापन के लिये लगभग 2.70 लाख लोगों के नाम अपलोड किए गए हैं। सभी को डी-डुप्लीकेशन करते हुए यूनिक आईडी उपलब्ध करा दी गई है और सभी बीडीओ को सीएम हेल्पलाइन से मैप कर दिया गया है। एन्यूमैरेटर द्वारा निर्धनतम परिवारों का चयन कर उनकी सूचना 25 अक्टूबर से अपलोड करना शुरू करेंगे।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को कई निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य सचिव ने प्रथम चरण के तहत एक सप्ताह में ही गणनाकार (एन्यूमैरेटर) के चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, समूह सखी व अन्य सामुदायिक कैडर व बीसी सखी को गणनाकार बनाया गया है।
यह भी दिए निर्देश
- जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल के अनुसार पूरा सम्मान दें अधिकारी।
- सांसद व विधायक की काल आने पर उनकी बात सुनें। व्यस्त होने की दशा में कालबैक जरूर करें।
- जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं को निस्तारण प्राथमिकता पर कराकर उन्हें सूचित करें।
- अतिक्रमित गोचर भूमि को चिन्हित कर खाली कराएं।
- ग्राम सभा में स्थित तालाबों में मछली पालन के लिये पट्टे आवंटित किए जाए।
- एनसीआर समेत सभी जिलों में पराली जलने की घटनाओं की रोकथाम व पराली प्रबंधन के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाए।
- पीसीएस-2024 की परीक्षा नकल विहीन व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
- समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरुप्रसाद, प्रमुख सचिव पशुधन के. रवीन्द्र नायक, सचिव कृषि अनुराग यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।