मुंबई। शिवम सिंह राणा । मुंबई क्राइम ब्रांच ने फ्रॉड टीआरपी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसमें तीन चैनलों का नाम सामने आया है। मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि इस फ्रॉड टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी का भी नाम आया है।
मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि फ्रॉड टीआरपी रेटिंग मामले में तीन न्यूज चैनलों का नाम सामने आ रहा है। इनमें दो मराठी चैनल फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा शामिल हैं। जबकि तीसरा नाम सुशांत मामले से चर्चा में आई रिपब्लिक टीवी का सामने आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये न्यूज चैनल पैसे देकर टीआरपी बढ़वा रहे थे। इसके अंतर्गत हंसा नाम की कंपनी जो बार्क के लिए काम करती है,
के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।
परमबीर सिंह के अनुसार, इस फ्रॉड के लिए महीने में 400-500 रुपये दिए जाते थे और इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने टीवी में 24 घंटे उस चैनल को खोलकर रखने के लिए कहा जाता था।
जानकारी मिल रही है कि इस फ्रॉड की पूछताछ के लिए रिपब्लिक टीवी में काम करने वाले लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और रिपब्लिक टीवी के बैंक अकाउंट की भी जांच की जाएगी।
परमबीर सिंह ने सीधे शब्दों में कहा है कि इस मामले में किसी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। अगर इस मामले में ऊंचे पद पर बैठे लोगों का नाम आता है, तो उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।