नई दिल्ली। विषवेश तिवारी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने आज दोपहर को ट्वीट कर दी और इसी के साथ लोगों से जुड़ने की अपील भी की। कोरोनाकाल संकट के बीच पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।’
आपको बता दें प्रधानमंत्रीने अपने हर संबोधन में लोगों से नियमों का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील करते हुए नजर आते हैं। प्रधानमंत्री ने देश को जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं का मंत्र दिया है।
गौरतलब है कि देश में इस वक्त त्योहारों का वक्त चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं। ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। हाल ही में भले ही कोरोना के केस में कमी आई हो, लेकिन त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है।