नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों को सैलरी ना मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के सामने दिल्ली के तीनों मेयर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तीनों मेयर मुख्यमंत्री के घर के दरवाजे पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं। धरना प्रदर्शन के लिए बैठे तीनो मेयर निगम के पैसे के लिए मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि निगम के डॉक्टर्स और कई कर्मचारी सैलेरी ना मिलने के कारण कर हड़ताल पर है। तीनों मेयर का कहना 13 हज़ार करोड़ बकाया है। इन मेयर्स का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिलने का 19 अक्टूबर से समय की मांग कर रहे है, लेकिन दिल्ली के सीएम मिलने का वक्त नहीं दे रहे हैं। जब सीएम की तरफ से मिलने का समय नहीं दिया गया तो आज अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है।
डॉक्टरों की सैलरी की मांग पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप की जंग चल रही है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि राज्य सरकार तीनों एमसीडी को कमजोर करने में लगी है और डॉक्टरों की सैलरी के लिए पैसा मुहैया नहीं करा रही है।