नई दिल्ली। एक्ट्रेस पायल घोष सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो गईं। पायल घोष के शामिल होने के बाद आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल। इसके साथ ही उन्होंने पायल घोष का पार्टी में आने का स्वागत किया।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में रामदास अठावले ने पायल घोष से मुलाकात की थी। उन्होंने अभिनेत्री को भरोसा दिया था कि न्याय की लड़ाई में उसके साथ खड़े हैं। अठावले ने अपने इस पोस्ट के साथ पायल संग अपनी मुलाकात की फोटो भी शेयर की है। पायल घोष ने खुद पर जान का खतरा बताते हुए हाल ही में पीएम मोदी को ट्वीट करके सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी। पायल घोष ने कहा था कि बॉलीवुड माफियां उनके पीछे हैं और उनकी जान को खतरा है।
आपको बता दें की एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वह अपने करिअर के शुरुआती दौर में थीं। तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं। पायल ने कहा- मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।