नौतन: नौतन प्रखंड क्षेत्र के बैकुठवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में पि डब्लु डी जमीन पर आवास सहायक रत्नेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का भुगतान करने का मामला प्रकाश में आया है।
जांच करने को लेकर जदयू के नौतन अतिपिछडा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष भगवान महंतों ने वृहस्पतिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी को ज्ञापन देकर बताया कि अवास सहायक द्वारा पि डब्लु डी जमीन पर अवास बनवाया जा रहा है। जिससे रास्ता अतिक्रमण हो रहा है।
आगे कहा कि मना करने पर सहायक द्वारा धमकी भी दी जा रही है। लगभग आठ लाभुकों को लालच में आकर पि डब्लु डी जमीन पर आवास का भुगतान किया गया है। नौतन में देखा जाऐ तो अवास में काफी गड़बड़ी देखी जा रही है।
नौतन प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी कहा कि जांच की जाएगी जांच में पाया जाने पर उनका अगला किस्त रोककर पैसे की रिकवरी की जाएगी।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा