सीवान| सात निश्चय योजना का जीरादेई प्रखंड में बुरा हाल है। वहीं नलजल योजना में जमकर लूट खसोट मची हुई है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त हैं। पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत की गयी है। इस योजना के तहत वार्डों में लगाये गये नल चंद दिनों में शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं। नलों से लोग पानी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जीरादेई प्रखंड के मझवलिया पंचायत के विकउर गाँव के वार्ड सँख्या एक में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत कराये जा रहे नलजल योजना में भारी अनियमितता तथा घटिया सामग्रियों को उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड एक में कराये जा रहे नल जल योजना का कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है, इसमें खानापूर्ति हुयी है। जिसके एवज में हम लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों ने बताया कि एक तो नल से पानी नहीं आ रहा है और नल-जल योजना में कार्य की गुणवत्ता सही नहीं है। योजना के नाम पर सरकारी राशि की लूट-खसोट की गयी है। लोगों ने कार्य की जांच करा संवेदक पर कार्यवाही की मांग की है।