गया: आज चन्दन यादव के बेलागंज क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बेलागंज के जनता मालिक ने कई बिंदुओं पर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इसी क्रम में बेलागंज बाजार जाम का मामला संज्ञान में आते ही चन्दन यादव ने तत्परता से गया जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व की सरकार के दृढ़ संकल्पों के कारण आज पटना और गया पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है।
यहाँ देश और विदेश से पर्यटक आते है, NH83 में बेलागंज बाजार जाम रहने से उन्हें काफी समस्या होती है। साथ-साथ गया – पटना NH83 पर चलने वाले राहगीरों को जाम की समस्या के काफ़ी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है और बेलागंज बाजार में अनावश्यक जाम लगने से आम-अवाम को बहुत दिक्कत हो रही है।
व्यवसाय वर्ग को व्यवसाय करने में असहुलियत हो रही है इसलिए बेलागंज बाजार में समुचित मात्रा में यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए जिससे की जाम से छुटकारा मिल सके ताकि सभी को सुचारू अपना-अपना काम कर सकें।
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार