मुज़फ़्फ़रपुर। रूपेश कुमार: तीसरे चरण के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में शोर-गुल तेज़ी से देखने को मिल रही है। आये दिन अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर रहे राज नेता। इस दौरान गायघाट के एनडीए प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के समर्थन में उतरे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी।
गायघाट के रतवारा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनसभा को सम्बोधित किया। पहले तो वो सरकार के विकास की बात कही और फिर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण आर्थिक मंदी है। वो कहते है कि 10 लाख रोजगार देंगे, उन्होंने अपने बातों से नेता प्रतिपक्ष को झूठा ठहराया। उन्होंने कहा कि जिसकी माँ मुख्यमंत्री, बेटा मुख्यमंत्री जो नौंवी पास है। इससे ज्यादा बिहार के लिए क्या शर्म की बात हो सकती है और उसके पास एक हज़ार करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है।
साथ ही एनडीए प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने गायघाट के लोजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के उम्मीदवार को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी बेटी को खड़ा किया, और तमाम गांव में वोट खरीदने की कोशिश कर रहे है।