पटना(मुज़फ़्फ़रपुर)। रूपेश कुमार। चर्चित सूरज प्रताप उर्फ सन्नी हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है, जिसमें आरोपी अक्षय सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। आपको बता दे की छात्र सन्नी के अपहरण का मामल 2 अक्टुबर को अहियापुर थाने में दर्ज कराया गया था और 3 अक्टुबर को सन्नी का शव सकरा के बुधनगरी स्थित भुट्टा चौक से बरामद हुआ था।
गिरफ्तार आरोपियों में अक्षयकरण, उसका बड़ा भाई अटलजीत बिहारी तथा उसके पिता नवलकिशोर पासवान(पूर्व मुखिया) शामिल है।
वहीं इस जांच टीम में सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान, अहियापुर थाना के थानाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सहित तकनीकी शाखा तथा सशस्त्र बल की टीम शामिल रही। मृतक सन्नी के शव से पुलिस को एक ताला सहित सिक्कड़ तथा मृतक सन्नी का हेल्थकार्ड मिला था।
नगर पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर उक्त बातों की जानकारी दी।