चुनाव से पहले मुज़फ़्फ़रपुर को मिली 24 करोड़ 38 लाख की विभिन्न योजनायें


मुज़फ़्फ़रपुर| रुपेश कुमार| भारत सरकार के विधुत मंत्रालय द्वारा सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत मुजफ्फरपुर जिले में 100 बेड के प्रतीक्षालय का शिलान्यास केन्द्रीय राज्यमंत्री आर के सिंह के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस प्रतिक्षालय के साथ साथ एसकेएमसीएच में भी विश्राम सदन के निर्माण कार्यों के साथ ही लगभग एक हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जायेगा। वंही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इनकव्युटर केन्द्र की भी स्थापना की जायेगी। इस शिलान्यास समारोह में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आरईसी के द्वारा 24 करोड़ 38 लाख का सीएसआर के तहत विभिन्न योजनाओं में योगदान किया गया है। उन्होंने बताया कि सदर हॉस्पिटल में रेजिस्ट्रेशन सह मीटिंग हॉल का निर्माण, एटेंडेंस के लिए विश्राम गृह और एसकेएमसीएच में मरीजो के साथ आ रहे परिजन के रहने के लिए विश्रामगृह के साथ ही जिले में लगभग एक हज़ार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में विधि व्यवस्था आदि का निर्माण किया जायेगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *