नगर निगम- गुस्से में परिजन,कहा-सफाई नहीं हुयी तो मेयर का करेंगे घेराव


आशियाना में नगर निगम ने ‘लॉयन इनवायरो ‘फर्म को दिया ठेका,आधे-अधूरे वर्दी में काम कर रहें कर्मचारी

विश्वनाथ अकादमी स्कूल के पीछे कूड़ा फेंक जाते कर्मचारी,संक्रामक रोग की चपेट में आ सकते हैं बच्चे

ब्यूरो,लखनऊ। स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी में बने कालोनियों की गलियों को चकाचक रखने के लिये मेयर ने कमर कस ली है लेकिन सफाई का ठेका मिले फर्म की लापरवाही से आशियाना के कालोनियों में गंदगी की भरमार देखने को मिल रही है। आशियाना के सभी सेक्टरों में सफाई का टेण्डर लॉयन इनवायरो फर्म को मिला है। काम करने वाले संविदा कर्मचारियों में पुरुषों को वर्दी दी गयी लेकिन महिलाओं को अभी तक वर्दी नहीं मिली है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि महिलाओं को अभी तक वर्दी नहीं मिली,इसीलिये ये घर से जो कपड़े पहन कर आती हैं,उसी में काम कर रही हैं।

पराग चौराहा के निकट विश्वनाथ अकादमी स्कूल के पीछे वाले गेट पर ही नगर निगम वाले कूड़ों फेंक जाते हैं,जिसकी वजह से स्कूल आने-जाने वाले बच्चे भीषण गंदगी के करीब से होकर गुजर रहे हैं। परिजनों में आक्रोश है और सभी का कहना है कि यदि बच्चे संक्रामक रोग की चपेट में आये तो हमलोग विधायक कार्यालय का घेराव करेंगे। संविदा कर्मचारियों से जब सेक्टर एम-1 निवासी ने पूछा कि कैसे मान लें कि तुम्हारे साथ जो महिला झाडू लेकर आयी है,वो भी लॉयन इन वायरो फर्म के अधिन सफाई का काम कर रही है ? तुम वर्दी में हो और इनके पास वर्दी नहीं ? इस पर कहा कि महिलाओं के लिये वर्दी अभी तक आयी नहीं है। जब फर्म को टेण्डर मिल गया है तो फिर हर दिन नालियों व कालोनी की सफाई क्यों नहीं की जाती,इस पर मुस्करा कर रह गया।

वहीं विश्वनाथ अकादमी में बच्चों को छोडऩे आने वाले परिजनों का गुस्सा चरम पर है। परिजनों ने कहा कि स्कूल के पीछे वाली गेट पर आते ही सड़ास बदबू से हमलोगों का खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। नगर निगम वाले यहां पर कूडृे का ढेर गिरा जाते हैं। सभी को मालूम है कि स्कूल के करीब कू ड़ा नहीं फें कना चाहिये क्योंकि इससे सैंकड़ों बच्चे संक्रामक रोग की चपेट में आ सकते हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने यदि सफाई नहीं करायी तो हमलोग विधायक राजेश्वर सिंह के कार्यालय का घेराव करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *