सांसद ने बगहा से बेतिया और नरकटियागंज से भिखनाठोरी तक एन एच बनवाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा


नरकटियागंज: राज्य सभा सांसद ने कहा है कि करोना के कारण बंद ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल मंत्री से वार्ता की गई है। विश्वास है कि आने वाले दिनों में यहां की बंद ट्रेनों का परिचालन शीघ्र किया जाएगा। राज्यसभा सांसद गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नरकटियागंज से मुजफ्फर पुर व नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली सभी सवारी गाडियां बंद है। ऐसे में करोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए कम से कम एक एक जोड़ी सवारी गाड़ी चलाने की मांग रेल मंत्री से की गई है।

उन्होंने बताया कि वर्चुअल बैठक के माध्यम से रेल मंत्री से नरकटियागंज से पटना तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन को चलवाने का आग्रह किया गया है। साथ ही माता जानकी के पावन भूमि से अयोध्या धाम तक एक स्पेशल ट्रेन परिचालित करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने भी मांगों पर शीघ्र विचार करने का आश्वाशन दिया है।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के उत्थान को लेकर से हमेशा ही प्रयासरत रहे है। बगहा से बेतिया और नरकटियागंज से भिखनाठोरी तक एन एच बनवाने का भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।

सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग 727 पर स्थित टोल प्लाजा पर गन्ना किसानों से वसूल किए जाने वाले टोल टैक्स पर रोक लगाने की मांग भी सड़क परिवहन व राज मार्ग मंत्रालय से की गई है।

उन्होंने कहा कि अभी फिर से करोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में हम सभी को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करना चाहिए।

प्रेस वार्ता में नप सभापति राधेश्याम तिवारी, अर्जुन सोनी, हरिशंकर प्रसाद, गोविंद कुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद देवीलाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *