मुरादाबाद: नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई जा रही सीवर लाइन लोगों के लिए बनी आफत


मुरादाबाद। नईम खान: मुरादाबाद के थाना नागफनी इलाके में रात हुई बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई। मुरादाबाद में नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई जा रही सीवर लाइन लोगों के लिए राहत कम और आफत ज्यादा बन रही है।

रात हुई बारिश के दौरान शहर के कई इलाकों में सड़कें बैठ गई हैं। घर के बाहर सड़क पर खड़ी कर को जब सुबह देखा तो उसके नीचे से सड़क गायब थी।

कार मैनहोल के ढक्कन पर लटकी हुई नजर आई। मीडिया की टीम को देखकर जल निगम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में रेता भरवा कर गड्ढा भरने की नाकाम कोशिश की, लोगों में नगर निगम के ख़िलाफ़ काफी आक्रोश है स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद भी मुरादाबाद के हालात ग्रामीण इलाकों से भी ज्यादा बदतर हैं। आला अधिकारी कार्यलयों में बैठकर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं जमीनी हकीकत पर लोग परेशान हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *