मुरादाबाद। नईम खान: टीएमयू कोविड हॉस्पिटल में लगातार हो रही संदिग्ध मौतों को लेकर ब्राह्मण महासभा ने मोर्चा खोल दिया है। महासभा से जुड़े सदस्य मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुँचे और एक ज्ञापन के माध्यम से इन मौतों की जांच कराने और टीएमयू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग उठाई।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने आज मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुँच कर टीएमयू के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर डाली, दअरसल पिछले एक महीने में ही तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजो ने हॉस्पिटल की बिल्डिंग से कूद कर सुसाइट कर लिया है, जिसके बाद से हालांकि जिला प्रशासन भी टीएमयू कोविड हिस्पिटल को लेकर कुछ संजीदा नजर आ रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी मामले में एफआईआर नही होने से सभी जांच सन्देह के घेरे में है, जिसका मुद्दा आज ब्राह्मण महासभा ने डीएम कार्यालय पहुँच कर उठाया।
इन्होंने टीएमयू पर कोरोना मरीजो के अंग निकालने जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए , ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है की अगर जल्दी ही टीएमयू के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही होती है, तो मजबूरन ब्राह्मण महासभा को सड़क पर उतर कर एक आंदोलन छेड़ना पड़ेगा। ब्राह्मण महासभा ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्यचारो का विरोध करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को एक ज्ञापन भी सौपा।