मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज…आज पूरी दुनिया हुई राममय-मोदी


Ayodhya news : नव्य-भव्य जन्मभूमि पर निर्मित दिव्य राममंदिर के आकाशचुंबी शिखर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण किया। लगभग दो किलो वजनी केसरिया ध्वजा जब 161 फीट ऊंचे शिखर पर लहराई, तो मानो रामलला के मंदिर की पूर्णता का उस क्षण दिव्य उद्घोष हो गया। इस पवित्र पल में प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज तथा वहां उपस्थित सभी भक्तजनों की आंखें श्रद्धा और भावनाओं से भर उठीं। ऐसा प्रतीत हुआ मानो सदियों से चल रही ‘प्रतीक्षा-साधना’ का प्रवाह आज विराम को प्राप्त हो गया हो।

इसी के साथ 9 नवंबर 2019, 5 अगस्त 2020 और 22 जनवरी 2024 की ऐतिहासिक तिथियों के साथ अब 25 नवंबर भी सनातन धर्म के स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई। सनातन परंपरा, आस्था और अदम्य आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक धर्मध्वज की प्रतिष्ठा राममंदिर के शिखर पर जिस गरिमा के साथ हुई, वह अयोध्या के संत समाज और समस्त भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय, हृदयस्पर्शी तथा युगांतकारी क्षण बन गया।

25 Nov 202512:52:16 PM

आज पूरा विश्व राम मय- मोदी

blog images

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व राम मय हो गया है। उन्होंने कहा कि राम विनम्रता में महाबल का प्रतीक हैं, राम एक दिशा हैं एक मर्यादा हैं। बकौल पीएम, हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना है। कोविदार हमारी अस्मिता की वापसी का प्रतीक है। अपनी विरासत पर गर्व करें और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पानी है। उन्होंने कहा कि हमें आगामी दस वर्ष में मैकाले की गुलामी से मुक्ति पानी होगी। हम आजाद हुए पर गुलामी की मानसिकता से मुक्ति नहीं पा सके। 

25 Nov 202512:38:42 PM

पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़े कारीगर वास्तुकार, श्रमवीर को भी किया प्रणाम

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर से जुड़े हर कारीगर वास्तुकार, श्रमवीर को प्रणाम करते हुए कहा कि इस नगरी ने बताया कि कैसे एक राजकुमार मर्यादा पुरुषोत्तम बनता है। शबरी, केवट, निषादराज की भूमिका महत्वपूर्ण रही। शबरी माता का मंदिर जनजाति भाव के प्रेम का प्रतीक है, निषाद राज का मंदिर मित्रता का साक्षी है। माता अहिल्या, महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, जटायु और गिलहरी के मंदिर बड़े लक्ष्य के लिए छोटे प्रयास का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि महिला, दलित, वंचित, युवा , आदिवासी हमारे विकास के केंद्र में हैं। हम शक्ति नहीं सहभागिता से आगे बढ़ने में विश्वास करते हैं। 

25 Nov 202512:35:30 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन सियावर रामचंद्र की जय से प्रारंभ किया, उन्होंने कहा आज सदियों के घाव भर रहे, सदियों की वेदना कम हो रही। यह उस यज्ञ की पूर्णाहुति है जिसकी अग्नि पांच सौ साल तक प्रज्ज्वलित रही। उन्होंने कहा यह संकल्प से सिद्धि का प्रतीक है, सत्यमेव जयते का प्रतीक है।

25 Nov 202512:28:09 PM

संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज करोड़ों की आस्था साकार हुई। उन्होंने कहा कि इस धर्म ध्वजा की तरह सनातन की ध्वजा को भी शिखर तक लेकर जाना है। बकौल संघ प्रमुख, इस मंदिर के लिए 500 सालों तक संघर्ष करना पड़ा, इस लहराते केसरिया ध्वज को देखकर आज सिंहल जी, रामचंद्र दास जी महाराज तथा डालमिया जी को शांति मिली होगी। उन्होंने कहा कि जैसा सोचा था मंदिर उससे भी सुंदर बना है। 

25 Nov 202512:05:12 PM

सीएम योगी का संबोधन

blog images

एतिहासिक ध्वजारोहण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीढ़ियों की प्रतीक्षा आज साकार हुई। उन्होंने कहा कि देश आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह राम मंदिर करोड़ों की आस्था का प्रतीक है।

25 Nov 202511:43:18 AM

ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

25 Nov 202511:38:39 AM

उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने शिखर पर फहराया झंडा

झंडा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने शिखर पर फहराया जाएगा, जबकि मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा, जो दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में डिज़ाइन किया गया है, मंदिर की आर्किटेक्चरल विविधता को दिखाता है।

25 Nov 202511:37:13 AM

माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना की।

25 Nov 202511:34:22 AM

राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर होगा ध्वजारोहण

161 फीट ऊंचे शिखर और पांच उप शिखर से युक्त राम मंदिर परस्पर प्रतिस्पर्धी प्रतीत होते कई अन्य शिखरों की श्रृंखला से सज्जित है और इसमें सबसे करीबी वे छह पूरक मंदिर हैं, जो मुख्य मंदिर के परकोटे में ही हैं। यह पूरक मंदिर समान ऊंचाई के और समान अधिष्ठान पर निर्मित हैं।

25 Nov 202511:21:54 AM

प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर में कर रहे हैं विशेष पूजा

blog images

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विशेष पूजा पाठ करते हुए पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत

25 Nov 202511:13:52 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने की विशेष पूजा-अर्चना

अयोध्या में आज होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की विशेष पूजा-अर्चना

25 Nov 202511:00:27 AM

शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना

blog images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की।

25 Nov 202510:59:51 AM

सप्त ऋषियों के दर्शन करते प्रधानमंत्री

blog images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सप्तमंदिर पहुंचे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिर हैं।

25 Nov 202510:49:34 AM

रोड शो के बाद PM मोदी ने सप्त ऋषियों के दर्शन किए 

blog images

रोड शो के बाद PM मोदी ने सप्त ऋषियों के दर्शन किए 

25 Nov 202510:46:14 AM

ध्वजारोहण के समय होगा मंगल स्वस्ति गान

राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण के समय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भव्य मंगल-स्वस्ति गान प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकार भजन, स्तोत्र पाठ, श्रीरामचरितमानस के चयनित प्रसंगों का गायन करेंगे और विभिन्न कालखंडों में श्रेष्ठ संतों द्वारा रचित मंगलगान व पदावलियों का सामूहिक वचन और गायन करेंगे। इस मंगल-स्वस्ति गान का संयोजन अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत के प्रख्यात विद्वान और साहित्यकार यतीन्द्र मिश्र की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने स्वस्ति गान में सम्मिलित होने वाले कलाकारों के नाम नहीं सार्वजनिक किए। कहा, यह आयोजन के समय ही सामने आएगा, परन्तु सभी कलाकार अपनी-अपनी विधा के ख्यातिलब्ध होंगे। स्वस्ति गान के पीछे ट्रस्ट का उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से ध्वजारोहण की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आभा से आयोजन को भव्यता प्रदान की जा सके।

25 Nov 202510:23:58 AM

ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू

blog images

25 Nov 202510:23:17 AM

लोकगायन व नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं

blog images

प्रधानमंत्री के रोड शो के स्वागत के लिए जगह-जगह सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां लोक कलाकार अपने गायन व नृत्य से उनका स्वागत करेंगे। 

25 Nov 202510:10:34 AM

पीएम मोदी के स्वागत के लिए जुटे लोग

blog images

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़कों पर भारी सुरक्षा के बीच लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। भारी संख्या में लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए खड़े हैं।

25 Nov 20259:43:26 AM

22 महीने बाद एक बार फिर रामलला के समक्ष होंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 22 महीने बाद एक बार फिर रामलला के समक्ष होंगे। रामलला के मंदिर निर्माण के संकल्प की पूर्णता के समर्पण को लेकर ‘राम काज कीन्हें बिनु मोहिं कहा विश्राम’ के उद्घोष के साथ कोरोना जैसी त्रासदी के बीच पांच अगस्त 2020 को मंदिर के निर्माण की शिला रखकर शुरुआत की थी। इसके बाद 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की थी। 

25 Nov 20258:40:44 AM

मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा बल तैनात

blog images

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के लिए साकेत महाविद्यालय के निकट सुरक्षाबल तैनात किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *