मिर्जापुर कमांडेंट बी. के. सिंह की हैवानियत : हमराह रामजी यादव को हुआ ‘ब्रेन हैमरेज’


मिर्जापुर कमांडेंट के अत्याचार से हमराह रामजी यादव को हुआ ब्रेन हैमरेज

1- 28 जून की रात 12 बजे घर पर गिर पड़े होमगार्ड राम जी यादव

2 – मिर्जापुर कमांडेंट बी. के. सिंह के हमराही में चलता था जवान राम जी यादव

3 – लेफ्ट साईड में हुआ पैरालेसिस,सीटी स्कैन में निकला ब्रेन हैमरेज: डॉक्टर

4- कमांडेंट बी के सिंह सुबह से लेकर रात एक बजे तक कराते हैं नौकरी: भाई

5- 24 घंटे कमांडेंट खाली पेट कराते हैं नौकरी,कर्मचारी मरेगा नहीं तो क्या होगा :श्याम जी यादव

संजय पुरबिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में तैनात प्रमोटी कमांडेंट बी. के. सिंह के अत्याचार से उनके साथ चल रहे हमराही रामजी यादव को 28 जून को ब्रेन हैमरेज हो गया। सुबह नौ बजे से लेकर रात एक बजे तक जबरियन ड्यूटी कराने और बात-बात में गाली देने से रामजी यादव आहत था। बताया जाता है कि लंबी छुट्टी से वापस आने पर कमांडेंट ने हमराही को खूब फटकारा है,देर रात घर आने पर रामजी यादव घर में गिर पड़ें। घर वालों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया तो जांच में लेफ्ट साईड में ‘पैरालिसिस अटैक’ मिला। सिटी स्कैन में ‘ब्रेन हैमरेज’ मिला है,इसकी जानकारी होते ही पूरे घर में कोहराम मच गया है। छोटे भाई श्याम जी ने बताया कि कमांडेंट इनके साथ अत्याचार करते थे। सुबह नौ बजे लेकर रात एक-दो बजे तक ड्यूटी कराते हैं। इसके अलावा बात-बात पर गालियां भी बकते हैं। आखिर सुबह से बिना खाये-पीये इंसान कब तक जिंदा रहेगा…। ड्यूटी का समय आठ घंटे का होता है लेकिन भईया से चौबीस घंटे काम लेते हैं और ऊपर से कमांडेंट की जलालत भी झेलते हैं। बता दें कि गालीबाज कमांडेंट बी.के.सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ यहां के कई जवानों ने मुख्यालय से लेकर शासन स्तर पर लिखित रुप से शिकायत की लेकिन इनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। शायद इस विभाग क अफसरान किसी जवान की ‘बलि’ लेने के बाद ही तानाशाह कमांडेंट के खिलाफ एक्शन लेंगे।

मिर्जापुर के होमगार्ड विभाग कमांडेंट बी. के. सिंह के साथ हमराह रामजी यादव रेजीमेंटल नंबर 0243,कंपनी नगर 2 तैनात है। घर वालों ने बताया कि कमांडेंट अपने साथ चलने वाले सभा हमराही को सुबह नौ बजे बुला लेते हैं और रात में एक-दो बजे छोड़ते हैं। सभी हमराह बिना खाये-पीये इनके साथ पड़े रहते हैं। घर आने के बाद भी कमांडेंट बी.के.सिंह किसी को जाने के लिये नहीं कहता बल्कि सभी घर जाने की आस में बाहर खड़े रहते हैं। कमांडेंट के तानाशाही रवैये की वजह से दो हमराहों ने काम करने से मना कर दिया है। 28 जून की रात हमराह रामजी यादव घर पहुंचे तो परेशान दिख रहे थे। घर वालों ने पूछा तो बताया कि कमांडेंट आठ घंटे के बजाये 24 घंटे ड्यूटी कराते है और बेवजह गालियां भी बकते रहते हैं। कमांडेंट के उत्पीडऩ से साथ चलने वाले दो हमराहों ने काम करने से मना कर दिया और हमको रात तक रोके रहते हैं। उसके बाद रामजी घर में ही गिर पड़े। आनन-फानन में घर वालों ने उन्हें हॅास्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनके लेफ्ट साईड में पैरालेसिस का अटैक पड़ा है,बाकी सिटी स्कैन रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। कल जब रिपोर्ट आयी तो उसमें ब्रेन हैमरेज’ निकला है। यह सुनते ही घर वाले रोने लगे।

डॉक्टर ने बताया कि रामजी यादव के दिमाग पर काफी दबाव था,जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। रामजी के छोटे भाई श्याम जी यादव ने बताया कि भईया 28 जून की रात एक बजे घर पहुंचे तो परेशान दिख रहे थे। वे ड्यूटी को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। सरकार आठ घंटे ड्यूटी करने के लिये कहती है लेकिन भईया से कमांडेेेंट हमेशा 24 घंटे ड्यूटी कराते थे। सुबह से बिना खाये-पीये ड्यूटी करते थे और आये दिन बात-बात पर कमांडेंट बी. के. सिंह गालियां बकते रहते थे। गलती ना होने के बाद भी गाली सुनने से सभी लोग अपमानित महसूस कर खून का घंूट पीकर रह जाते थे। ये लोग अंदर ही अंदर घुटते रहते थे जिसकी वजह से आज भईया ब्रेन हैमरेज’ के शिकार हो गये हैं। इस बात की शिकायत मंडलीय कमांडेंट, मिर्जापुर से किया गया है, देखते हैं इंसाफ मिलता है की नहीं।

बता दें कि मिर्जापुर कमांडेंट बी.के.सिंह के खिलाफ होमगार्डों ने लिखित रुप से शासन और मुख्यालय पर शिकायत भेजी है। पत्र में लिखा है कि किस तरह से कमांडेंट वहां तैनात बाबूओं से लेकर जवानों के साथ गाली-गलौज,वर्दी में उठक-बैठक कराकर अपनी कू्ररता को दर्शाते हैं। कमांडेंट कहते हैं कि मेरा कोई कुछ भी बाल-बांका नहीं कर पायेगा। शासन से लेकर मुख्यालय के अफसर मेरे इशारों पर नाचते हैं। बात जो भी हो, कमांडेंट की तानाशाही रवैये की वजह से आज हमराह रामजी यादव हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है। क्या इसके बाद भी विभाग के मंत्री और शासन के बड़े अफसर खामोश बैठेंगे।

‘द संडे व्यूज़’ तथ्यों के आधार पर खबर चलाता है। ‘द संडे व्यूज़’ के पास हमराही रामजी यादव छोटे भाई श्याम जी यादव और हॉस्पिटल के डॉक्टर के बयान का ऑडियो है जिसमें इनलोगों ने पुष्टि की है कि रामजी यादव को पैरालिसिस अटैक एवं ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। इस बाबत कमांडेंटबी.के.सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि राम जी यादव की तबीयत ठीक है। मैं उससे बात करके आ रहा हूं। कमांडेंट कौन सा स्पेस मांग रहे हैं,मुझे समझ में नहीं आया।

अगले अंक में…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *