मंत्री जी, आईजी विवेक सिंह ने किस आधार पर इंस्पेक्टर को निलंबित किया ? सस्पेन्शन, लेटर में वजह है ‘सस्पेंस’ ?
6 दिसंबर को आ रहें मुख्यमंत्री, पिस्टल चोरी होने पर बृजेश यादव को आज किया सस्पेंड़ ?
सस्पेंशन लेटर बना सस्पेंस…
सवाल:
1 – चोर चोरी से जाये मगर हेरा फेरी से ना जाये,आखिर क्या इतिहास है बृजेश यादव का ?
2- आखिर इस हेराफेरी का सरगना कौन है ?
3 -क्या वजह है कि इस विभाग में गलत चीजों पर पर्दा डाला जाता है ?
4 -जो खुद का पिस्टल ना संभाल सके,उसे पूरे प्रदेश के हथियारों को संभालने की जिम्मेदारी दी गयी,क्यों ?
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। कल 6 दिसंबर है। होमगार्ड दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। हेामगार्ड मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंत्री से लेकर सभी अफसरों की कोशिश है कि मुख्यमंत्र जी ऐसा पिटारा खोलें जिससे होमगार्ड विभाग का वारा-न्यारा हो जाये। तैयारियों के बीच आनन-फानन में आईजी,होमगार्ड विवेक सिंह ने आज मुख्यालय पर तैनात इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव को सस्पेंड़ कर दिया। सस्पेंशन लेटर जारी कर दिया गया लेकिन उसमें कभी भी वजह नहीं लिखा है कि आखिर बृजेश यादव को क्यों सस्पेंड़ किया गया? विभाग के अफसर हैरान हैं लेकिन सवाल भी दाग रहे हैं कि आखिर सरकारी पिस्टर चोरी हुयी,इस बात का जिक्र आईजी साहेब ने सस्पेंशन लेटर में क्यों नहीं कराया? इसमें भी खेल है लेकिन द संडे व्यूज़ का सवाल अब होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति से है कि यदि कल मुख्यमंत्री से कोई सवाल दाग दे कि सरकारी पिस्टर चोरी प्रकरण में जो पत्र जारी किया गया,उसमें उसकी वजह क्यों नहीं आपके अफसरों ने किया? क्या जवाब देंगे…।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर के घर के ताले तोड़कर सरकारी पिस्टल, लाखों रुपये कीमत के गहने और नकदी चोरी कर ले गये। शाम को इंस्पेक्टर जब घर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। इंस्पेक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के शांति नगर घुसवल कला में इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार यादव परिवार के साथ रहते है। 27 नवंबर को सुबह करीब नौ बजे घर से होमगार्ड मुख्यालय ड्यूटी के लिए निकले थे। उनका परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने गांव गया था। शाम को जब लौटे तो घर के अंदर लाइट जल रही थी और दरवाजे के सभी ताले टूटे हुये थे।
जब वह घर के अंदर गये तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी उनकी सरकारी पिस्टल, लाखों रुपये कीमत की जेवर, तीन मोबाइल फोन और 35 हजार रुपये गायब थे। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिं गर प्रिंट एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया। जांच के बाद पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
इंस्पेक्टर बृजेश ने बताया कि चोरी के दौरान उनके घर से एक सरकारी पिस्टल लाखों की ज्वैलरी और एक मोबाइल फोन चुराया गया। इस दौरान उनका परिवार शादी समारोह में बाहर गया हुआ था जिससे घर पर कोई भी मौजूद नहीं था।बृजेश ने बताया कि जब घर में ताला टूटा और अलमारी खुली हुई मिली तो उन्हें तुरंत समझ में आ गया कि यह चोरी का मामला है।
बात जो भी हो, 3 दिसंबर को मुख्यालय से पत्र जारी किया गया जिसमें जिक्र है कि बृजेश कुमार यादव,वैतनिक कंपनी कमांडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। उनका कार्यभार वैतनिक कंपनी कमांडर विजय कुमार जोशी देखेंगे। इस बारे में जब होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।