मंत्री जी, है दम तो कानून तोडऩे वालों के संरक्षक आईजी के खिलाफ करें कार्रवाई !


मंत्री को नहीं विभाग की जानकारी, धकाधक नियम तोडऩे वालों के संरक्षक बन आईजी बना रहें नया रिकार्ड

आईजी विवेक सिंह ने वर्दी पहनते ही बीओ से कहा नियम तोड़, लगा वर्दी पर दो स्टार…

यूपी के सभी जनपदों में बीओ एक के बजाये दो स्टार लगा योगी के कानून राज की उड़ा रहें धज्जियां

‘द संडे व्यूज़’ के हल्ला बोल के बाद भी मंत्री धर्मवीर प्रजापति,मुख्यालय के अफसरों के कान पर नहीं रेंग रही …

आईजी विवेक सिंह के आगे क्यों नतमस्तक हैं मंत्री धर्मवीर प्रजापति ?

द संडे व्यूज़ मुख्यमंत्री तक पहुंचायेगा कानून तोडऩे वाले बीओ के संरक्षक आईजी, मूक बनें मंत्री की कहानी

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून राज की धमक विश्व भर में है। माफियाराज तो खात्मा की ओर है। कानून तोडऩे वाले अफसर तो शासन की नियमावली का जाप कर घर से निकलते हैं लेकिन…। उत्तर प्रदेश में होमगार्ड ही एक ऐसा इकलौता विभाग है जहां लंबे समय से कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है। विभाग के प्रमोटी आईजी विवेक सिंह के संरक्षण में पूरे प्रदेश के बीओ ब्लाक आर्गनाइजर स्टार लगाने का बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। बीओ अपने वर्दी पर एक स्टार लगा सकते हैं लेकिन दो स्टार लगा रहे हैं। इनके हौसले का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि विभाग में फर्जी बीओ अपने मंत्री धर्मवीर प्रजापति और मुख्यालय के अफसरों के साथ दो स्टार लगाकर फोटो खिंचवा रहे हैं। द संडे व्यूज़ की मुहिम के बाद दर्जनों फोटो आये, जिसमें बीओ कानून का माखौल उड़ा मंत्री धर्मवीर प्रजापति को जता रहे हैं कि विभाग की ए,बी,सी,डी, नहीं जानेंगे तो यही हाल होगा…। कानून की धज्जियां उड़ाने वाले बीओ के बढ़ते मनोबल के पीछे आईजी विवेक सिंह का हाथ बताया जा रहा है। ‘हल्ला बोल’ में आज हम आपको वो तस्वीर दिखायेंगे जिसमें आई जी बनने के बाद विवेक सिंह अपने दुलारे बीओ अनिल कुमार मौर्य के साथ टेढुवा के फोटो खिंचवा रहे हैं। योगीराज में कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ ‘द संडे व्यूज़’ का हल्ला बोल जारी रहेगा। तस्वीर में दोनों के चेहरे पर बनावटी मुस्कान है लेकिन मौर्या साहेब ने जता दिया कि जब आईजी अपने आका हैं तो कानून तोड़ेंगे…।

सोचिए, विवेक सिंह वर्दी में अपने सारथी अनिल कुमार मौर्या के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। उन्होंने स्वयं आईजी का वर्दी धारण किया है,तो एक स्टार वाले बीओ के साथ फोटो शोभा नहीं देता इसलिये उन्होंने अपने सारथी को दो स्टारधारी बना दिया। भईया, मई में आईजी साहेब रिटायर होने वाले हैं। कहीं ऐसा ना हो कि मई के आखिर में वे अपने सारथी मौर्या जी को कमांडेंट की वर्दी ना पहना दें? आखिर उनका लख्तेजिगर जो ठहरा…।

अब सवाल तो बनता ही है, क्या मंत्री धर्मवीर प्रजापति को बीओ, पीसी, कमांडेेंट, डीआईजी,आईजी के रैंक, स्टार के बारे में वाकई कोई जानकारी नहीं है ? यदि नहीं, तो शर्मनाक बात है…। यदि है, तो फिर उनके मुख्यमंत्री की नीतियों की धज्जियां उड़ाने की हिमाकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते ? मुख्यालय से लेकर पूरे प्रदेश में तैनात बीओ एक के बजाये 2 स्टार लगाकर घूम रहे हैं, शहरियों को गुमराह कर रहे हैं आप खामोश क्यों हैं ? पूरा खेल मुख्यालय पर तैनात आईजी विवेक सिंह के संरक्षण में खेला जा रहा है, खुद आईजी के साथ बीओ अनिल मौर्या दो स्टार लगाकर फोटो खिंचवाया है ,क्या आईजी के खिलाफ ए लेने का दम है या नहीं ? ये सारे सवाल द संडे व्यूज़ का ही नहीं बल्कि अफसरों की भी है कि आखिर माननीय आईजी, फर्जी तरीके से 2 स्टार लगाने वाले सैंकड़ों बीओ के खिलाफ एक्शन लेने में क्यों पीछे हट रहे हैं ?

अफसरों के बीच चल रही खुसुर-फुसुर में एक बात उभर कर आ रही है कि माननीय मुख्यालय से लेकर प्रदेश में तैनात आईजी के चहेते बीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का दम नहीं रखते क्योंकि…। बातों में कितना दम है,ये तो फर्जी तरीके से डबल स्टार लगाकर मुख्यालय पर तैनात बीओ,कनिष्ठï प्रशिक्षकों के स्टार उतरने के बाद ही पता लगेगा।मंत्री जी, क्या आप मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ की सोच पर कुठाराघात करने वालों के साथ है ? यदि नहीं तो कानून तोडऩे वालों को सबक सिखाईये…।

राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘द संडे व्यूज’ करेगा खुलासा-अंधेर नगरी चौपट राजा…। देखना ना भूलियेगा…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *