बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से मिला- रालोद


लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने आज प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से भेंट कर उन्हें बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किसानों की बिंदुवार समस्याओं से अवगत कराया। ग़ौरतलब है कि अनुपम मिश्रा ने 26 नवंबर को बुंदेलखण्ड क्षेत्र के कुछ जनपदों का भ्रमण कर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से जनसंवाद किया था।

जनसंवाद के इस क्रम में जनपद जालौन के कई गाँव में किसान चौपालों को भी संबोधित किया था जहाँ किसानों ने उन्हें कृषि संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान हेतु *छह सूत्रीय* प्रार्थना पत्र सौंपा था जिसमें खाद, मवेशी, बिजली आपूर्ति, नहरों व नलकूपों का संचालन तथा मटर क्रय केंद्र खोले जाने की प्रमुख माँगे सम्मिलित थी अनुपम मिश्रा ने वहाँ के किसानों से वादा किया था कि राजधानी लखनऊ पहुंचकर वह कृषि मंत्री के संज्ञान में यह सारी समस्याएं लाएंगे। अपने उसी वादे को निभाते हुए राष्ट्रीय सचिव ने आज राजधानी लखनऊ में कृषि मंत्री से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें जनपद जालौन के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। कृषि मंत्री ने ध्यानपूर्वक किसानों के प्रार्थना पत्र को पढ़ा।

श्री शाही ने आवश्यक दस्तावेज मंगाकर तथ्यों के आधार पर रालोद प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को बुंदेलखंड क्षेत्र में कृषि एवं किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार द्वारा की गई पहलकदमियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही कृषि मंत्री ने समस्याओं के निवारण हेतु हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन देते हुए स्थानीय स्तर पर विद्यमान समस्याओं का आंकलन कर समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।प्रतिनिधिमंडल में शैलेष कुमार सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, विजय कुमार,शालिनी सिंह व अन्य रालोद नेता शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *