नालन्दा| ऋषिकेश कुमार | बिहार विधानसभा चुनाव 2020 एवं निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो इसके लिए नालंदा जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रही है। लगातार चुनाव आयोग की तिथियों की घोषणा के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। आज इसी कड़ी में समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार की अगुवाई में अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधित बैठक की गई।
इस बैठक में डीएम योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर नालंदा जिले के 7 विधानसभा सीटों की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी कवायद की जा रही है । जिले में चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों के साथ आज नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हरदेव भवन में बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जा सके।