मेरठ: घरेलू सिलेंडर फटने से मकान मलबे में हुआ तब्दील, दो की मौत


मेरठ। मनीष पराशर: जिले के सरधना थाना क्षेत्र में कस्बा में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में गुरुवार की सुबह रसोई में रखा सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ गई। जिससे परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में दो बच्‍चों सहित सात लोग घायल हो गए। मकान की छत उड़ने से आसपास के घरों तक मलबा पहुंच गया । सिलेंडर फटने की सूचना पर पुलिस और क्षेत्र के सभी लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए क्षेत्रीय लोगों ने  घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दे सरधना के रहने वाले आकिल खान के घर की रसोई में गैंस सिलेंडर लीक हो रहा था। करीब साढ़े नौ बजे रसोई में खाना बनाने के लिए महिला गई। तभी अचानक सिलेंडर में आग लगकर फट गया। सिलेंडर के धमाके से मकान की छत उड़ गई। मलबा आसपास के घरों तक पहुंचा। हादसे में आकिल खान के परिवार के आसिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कासिम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके अलावा भी परिवार के सात सदस्य घायल हो गए। मलबे से परिवार के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। 

सूत्रों की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घर में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे जिस वक्त घर का सिलेंडर फटा उसके साथ ही पटाखों ने भी आग पकड़ ली और जोरदार धमाके के साथ पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया जबकि आसपास के मकान  मैं भी मलवा पहुंच गया और उन मकानों की दीवारों को भी नुकसान हो गया पुलिस और क्षेत्रीय लोग राहत कार्य में जुट गए दीपावली के नजदीक आते ही लोग घरों में पटाखे बनाने का कारोबार करने लगते हैं इसी वजह से सिलेंडर के फटने के बाद पटाखों में आग लगने के बाद जोरदार धमाके के साथ पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया।

 हर वर्ष दीपावली के मौके पर पुलिस पटाखों को लेकर चेकिंग अभियान चलाती है अगर कहीं पर अवैध पटाखा बिक्री होता मिलता है तो उस पर कार्यवाही की जाती है लेकिन जिस तरह से सरधना में सिलेंडर फटने के बाद पटाखों के द्वारा बड़ा धमाका हुआ शायद उससे तो पुलिस और खुफिया विभाग भी अनजान था अगर खुफिया विभाग दीपावली से पहले ही अपने सूत्रों से पता लगा लेता तो शायद घर में रखा पटाखा जप्त हो सकता था लेकिन सूत्रों के अनुसार सिलेंडर फटने से मकान की छत गिर गई थी लेकिन उसके बाद पटाखों में लगी चिंगारी ने पूरे मकान को मलबे में तब्दील कर दिया जिस कारण 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 घायलों का अभी इलाज चल रहा है जिसमें अभी दो की हालत गंभीर बनी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *