मेरठ: सेंट्रल मार्केट में बाजार बंद कराने को लेकर व्यापारी भिड़े आपस में, जमकर चले लात-घूसे


मेरठ। मानीश पराशर: जागृति विहार में लूट के बाद सर्राफ अमन जैन की हत्या के विरोध में बाजार बंदी को लेकर शनिवार को व्यापारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए। किशोर वाधवा गुट ने सेंट्रल मार्केट में बाजार बंद करने से इन्कार कर दिया, जबकि नवीन शर्मा गुट जबरन बाजार बंद कराने लगा था। जानकार सूत्र बताते है कि दुकान बंद नहीं करने पर नवीन शर्मा गुट ने लाइसेंसी पिस्टल दिखाई, जिस पर किशोर वाधवा गुट ने पथराव कर दिया। व्यापारियों में हुई गुटबंदी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गुटों को शांत कराया।

आपको बता दें लगातार मेरठ के व्यापार संघ और व्यापारी गुटों को लेकर मतभेद जारी है कभी मेरठ के सबसे बड़ा व्यापार संघ संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता पर आरोप-प्रत्यारोप लगते हैं तो कभी दूसरे व्यापारी गुटों पर। सर्राफ अमन की हत्या के बाद लूट के मामले में बाजार बंद कराने को लेकर व्यापारी आमने-सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक तो मूकदर्शक बनी रही लेकिन सूत्रों के अनुसार पुलिस को बाद में लाठीचार्ज करना पड़ा।

बाजार बंद कराने और खोलने के लिए व्यापारी गुट एक-दूसरे के ऊपर हावी दिखाई दिए । किशोर वाधवा ग्रुप में जब पथराव तक कर दिया तो वही नवीन शर्मा ग्रुप के लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर व्यापारियों को डराने धमकाने की कोशिश भी की। सर्राफ की हत्या के बाद जहां पर लगातार विपक्ष और पक्ष के नेताओं की राजनीति जारी है तो वहीं व्यापारी गुड भी इस मामले में एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। एक व्यापारी गुट का कहना है कि हमारे द्वारा ही शिकायत करने पर पुलिस ने मेडिकल एसओ पर कार्यवाही की है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी भी होगी तो वह दूसरे गुट का कहना है जब पुलिस पर हमने दबाव बनाया था इस कारण ही मेडिकल एसओ पर कार्यवाही की गई।

सर्राफा अमन के पिता का कहना है कि मेरे बेटे की मौत पर राजनेताओं और व्यापारियों ने राजनीति करनी शुरू कर दी है जबकि मुझे सिर्फ अपने बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ चाहिए मेरा पैसा वापस आए या ना आए मैं भीख मांग कर खा लूंगा लेकिन मेरे बेटे के आरोपियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। अमन जैन के घर पर लगातार राजनेताओं और व्यापारियों का आना जाना लगा हुआ है इसी मुद्दे को लेकर आज मेरठ में कई बाजार बंद कराने की घोषणा की गई थी जिसमें सेंट्रल मार्केट खोलने के लिए दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव और लाइसेंसी पिस्टल तान दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *