मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक के मामला में जिला कोर्ट ने स्वीकार की याचिका


मथुरा। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व के मामले की याचिका पर कोर्ट में आज सुनवाई हुई। यूपी के मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक की सुनवाई अब जिला सत्र न्यायालय में होगी। जिला जज मथुरा की कोर्ट ने श्रीकृष्ण विराजमान समेत आठ याचिकाकर्ताओं की अर्जी को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।

आपको बता दें की न्यायालय में दाखिल याचिका में मंदिर के पास बनी ईदगाह को हटाने की मांग की गई है। वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अयोध्या श्री राम जन्म भूमि की तर्ज पर ही मथुरा श्री कृष्ण जन्म भूमि के कलंक को भी मिटाने की केन्द्र सरकार से मांग की है।

याचिका में किया ये दावा:

उक्त लोगों की ओर से पेश किए दावे में कहा गया है कि 1968 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ जो की अब श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के नाम से जाना जाता है और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच जमीन को लेकर समझौता हुआ था। इसमें तय हुआ था कि मस्जिद जितनी जमीन में बनी है, बनी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *