महोबा। वहीद अहमद: झाँसी परिक्षेत्र के आर एम आज महोबा रोडवेज का औचक निरीक्षण करने महोबा पहुँचे निरीक्षण के दौरान आर एम ने रोडवेज परिसर, कार्यालय, वर्कशाप सहित चालक परिचालकों के विश्राम स्थल का भी निरीक्षण किया। हालांकि आर एम महोबा रोडवेज की व्यवस्था से सन्तुष्ट नजर आए आर एम के निरीक्षण के दौरान रोडवेजकर्मियों में हड़कम मचा रहा।
झाँसी परिक्षेत्र के आर एम अनिल कुमार आज अचानक महोबा रोडवेज का औचक निरीक्षण करने महोबा पहुँचे इस दौरान आर एम ने रोडवेज परिसर,कार्यालय, टिकिट खिड़की,वर्कशॉप सहित चालक, परिचालकों के लिए बनाए गए विश्रामस्थल का भी निरीक्षण किया हालाँकि आर एम रोडवेज की व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट नजर आए लेकिन चालक परिचालकों के विश्रामस्थल पर गन्दगी देख आर एम का पारा चढ़ गया और एआरएम को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए आर एम के निरीक्षण के दौरान रोडवेजकर्मियों में हडकम्प मचा रहा।
अनिल कुमार (आर एम)-ने बताया कि महोबा डिपो बाँदा क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण डिपो है खामियाँ तो विशेष कुछ नही मिली है हमारा पहला निरीक्षण है छोटी छोटी समस्याएं है जिसको ठीक कराने के लिए ए आर एम साहब को बोला गया है हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दे सके।