महोबा। वाहीद अहमद: महोबा जिले में रोडवेज कर्मियों की दबंगई देखने को मिली जहाँ मामूली विवाद में रोडवेज के चालक परिचालकों ने युवक की बीच सड़क पर लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी युवक अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ता नजर आया लेकिन गुंडई पर सवार रोडवेजकर्मियों ने बस स्टैंड परिसर के बाहर युवक को सरेआम पीट कर लहूलुहान कर दिया घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित युवक सहित चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया जिससे नाराज रोडवेज कर्मियों ने रोडवेज बसों को सड़क में आड़े तिरछी खड़ी कर रोड में जाम लगा दिया।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड परिसर का है जहाँ बाइक सवार युवक अपने रिश्तेदार को छोड़ने बस स्टैंड आया हुआ था। तभी चालक द्वारा बस को पीछे करते समय बाइक में टक्कर लग गई, जिसके बाद युवक और बस चालक में मामूली कहासुनी हो गई। इसी बीच रोडवेजकर्मी एकत्रित हो गए और युवक को लात घूसों से पीटने लगे। बचाव में युवक परिसर से बाहर भागा लेकिन रोडवेजकर्मियों की गुंडई नही रुकी, रोडवेजकर्मियों ने युवक दौड़ा कर परिसर के बाहर पकड़कर बीच सड़क पर सरेआम लात घूंसों से पिटाई कर दी।
जिससे युवक लहूलुहान हो गया विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके में पहुँची पुलिस ने पीड़ित युवक सहित चालक परिचालक को पकड़ लिया। जिससे नाराज रोडवेजकर्मियों ने सरकारी बसें रोड में लगा दी। घण्टों चले ड्रामें के बाद पुलिस ने कर्मियों को समझाबुझाकर जाम खुलवाकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।