मधुबनी: चौकीदार पर शराब तस्करी करवाने का आरोप


पटना(मधुबनी)। शादाब अख़्तर। हरलाखी विधानसभा खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर कबीर टोल स्थित माधोपट्टी में ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का चौकीदार रामनारायण पासवान गांव के बच्चों व गरीब महिलाओं को प्रलोभन देकर शराब की तस्करी करवाता है और मनमुताबिक वसूली भी करता है।

चौकीदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण मो. जसीम, किशन दास, मो. अमीरुल, अशोक कुमार, पवन राय, मुकेश राम, राकेश दास, प्रमोद मंडल, मो. असलम, अनिल राम, छोटे दास, उपेंद्र मंडल, बिल्टू राम समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि चौकीदार कुछ बदमाशों के साथ मिलकर शराब तस्करों से पैसे लेता है और जो पैसे नहीं देते है उन शराब तस्करों से शराब लूट कर बेच देता है।

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात चौकीदार ने शराब व बाइक के साथ किसी शराब तस्कर को पकड़ लिया और पैसे लेकर तस्कर को छोड़ दिया। ग्रामीणों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो चौकीदार ने सूचना देने वाले के घर के पीछे शराब रख दी और उसे ही फंसा दिया। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

हालांकि ग्रामीण सुबह शिकायत लेकर थाना भी पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया और डांट फटकार कर भगा दिया। जिसकी शिकायत एसडीपीओ व वरीय पुलिस पदाधिकारी से भी की गई है।

इस मामले में आरोपी चौकीदार से संपर्क नहीं हो सका और उसके मोबाइल पर भी कई बार फ़ोन करने पर कॉल नहीं रिसीव किया गया। हालांकि थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में चौकीदार के विरुद्ध किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *